हम लोग : जारी है राजस्थान का स‍ियासी ड्रामा

  • 33:34
  • प्रकाशित: जुलाई 19, 2020
राजस्थान में सियासी ड्रामा जारी है. 'हम होंगे कामयाब' अशोक गहलोत कैंप के विधायक अपनी एकजुटता दिखा रहे हैं. अब भी राजस्थान में गहलोत बनाम पायलट की बिसात बिछी हुई है. शह और मात के खेल में अगली चाल पर सभी की नजर है. सचिन पायलट व उनके समर्थक विधायकों को स्पीकर द्वारा पार्टी विरोधी गतिविध‍ि में शामिल होने के नाटिस के ख‍िलाफ हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई होनी है. ऐसे में अगर फैसला सचिन व उनके समर्थकों के पक्ष में आता है तो कांग्रेस के पास क्या विकल्प रह जाते हैं. हम लोग में देख‍िए इन्हीं सब पर चर्चा.

संबंधित वीडियो