दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद गृहमंत्री अमित शाह का अहम बयान सामने आया है. अमित शाह ने कहा है कि 'गोली मारो', 'भारत-पाक' जैसे बयानों से बीजेपी नेताओं को बचना चाहिए था. ऐसे बयानों से पार्टी खुद को अलग करती है. हो सकता है ऐसे बयानों से बीजेपी को नुकसान हुआ हो. अमित शाह ने कहा कि मैं मान रहा था दिल्ली में बहुमत मिलेगा लेकिन मेरा अनुमान ग़लत साबित हुआ.' उनके इस बयान पर आम आदमी पार्टी नेता संजय ने NDTV से बात करते हुए कहा कि 'देश की जनता भोली नहीं है और न ही अमित शाह इतने भोले हैं. अगर वो इससे सहमत नहीं थे तो चुनाव के दौरान रोकते. अपने किसी नेता पर उन्होंने प्रतिबंध नहीं लगाया. संबित पात्रा ने कहा हिंदू काटे जाएंगे. केजरीवाल को आतंकवादी कहा उस पर भी नहीं बोले. प्रवेश वर्मा ने कहा घर में घुसकर तुम्हारे बहन बेटियों का रेप होगा उस पर भी कुछ नहीं बोले. तो यहां कोई शेख हसीना की सरकार है क्या?