श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके (Anura Kumara Dissanayake) वामपंथी विचारधारा के हैं. वे भारत के आलोचक भी रह चुके हैं. उनके राष्ट्रपति बनने पर आशंका जताई जा रही थी कि वे वैश्विक मुद्दों पर भारत की बजाय चीन का समर्थन करेंगे. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने भारत-चीन (India and China Relation)को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. दिसानायके ने राष्ट्रपति बनने के पहले दिन से स्पष्ट कर दिया कि उनकी विदेश नीति किसी एक देश को समर्थन वाली नहीं होगी. मोनोकल मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में अनुरा दिसानायके ने कहा है कि वे भारत और चीन के बीच सैंडविच बनकर नहीं रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि श्रीलंका दुनिया में चल रही दबदबे की लड़ाई में नहीं फंसना चाहता है.