कारगिल विजय के आज 20 साल पूरे हो गए. ठीक 20 साल पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना पर विजय हासिल की थी. भारत ने 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी. कारगिल युद्ध में भारत की जीत के बाद से हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर शहीदों के परिजनों ने भी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीद सौरभ कालिया की मां ने कहा, 'कारगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को कोटि कोटि नमन और ऐसे सैनिकों को प्रणाम जिन्होंने दुर्गम परिस्थितियों में देश को जीत दिलाई. हमारे लिए कोई बदलाव नहीं आया, हमारी एक ही मांग थी, न्याय की, लेकिन वह अभी तक अधूरी है.'