जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अबदुल्ला ने कहा कि कश्मीर को लेकर झूठ फैलाया जाता है कि 370 खत्म होने के बाद से कश्मीर बहुत खुश है. यहां आकर देखेंगे तो मालूम चलेगा कि सच क्या है और झूठ क्या है ? फौजों को घटाने- बढ़ाने से कश्मीर के लोगों की खुशी का कोई संबंध नहीं है. पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर आगे की रणनीति तय होगी. केंद्र सरकार से बातचीत करने में कोई परेशानी नहीं है. समस्या का समाधान बातचीत से ही होगा.