Operation Sindoor 2.0: पाकिस्तान को उसकी हिमाकत का जवाब भारत केवल ड्रोन और मिसाइलों से नहीं बल्कि मुस्कुरा के भी दे रहा है. जिस पाकिस्तान को लगा कि वह हम पर पहले कायराना आतंकी हमला करके और फिर आम नागरिकों पर हवाई हमले की कोशिश करके डरा देगा, वह अपने हर मंसूबे में फेल होता दिख रहा है. भारत कमजोर नहीं, पहले से कहीं मजबूत और एक दुश्मन के खिलाफ एकजूट हो गया है. इसकी बानगी एक तस्वीर में भी 9 मई मिली. भारत ने रात भर पाकिस्तान के हवाई हमलों का सामना किया था, LOC से लगातार हमला किया गया था.. लेकिन जब दोपहर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेना के अध्यक्ष की मीटिंग हुई तो उनके माथे पर कोई शिकन नहीं बल्कि चेहरे पर मुस्कुराहट थी. यह भारत के कॉन्फिडेंस को दिखाता है.