America's Think Tank 'RAND' की ताज़ा Report में ख़ुलासा, Global Countries के साथ समझौता कर रहा है China

China Military Base: दुनिया की सबसे बड़ी सेना तैयार करने के बाद चीन ने पूरी दुनिया में सैन्‍य अड्डा बनाने के अभियान को तेज कर दिया है। अमेरिका के चर्चित थिंक टैंक रैंड की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने दुनियाभर के देशों के साथ सैन्‍य बेस का समझौता कर रहा है ताकि अपनी सेना को वैश्विक स्‍तर पर पहुंचा सके। इससे जहां ताइवान को लेकर अमेरिका को चुनौती देने की तैयारी है, वहीं भारत की चौतरफा घेरेबंदी का खतरा पैदा हो गया है। 

संबंधित वीडियो