America: बात करते हैं उन 104 भारतीयों की, जिन्हें कल अमेरिका ने वापस भेज दिया...आरोप है कि ये सभी लोग वहां गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे...आज संसद में इस मुद्दे पर खासा हंगामा हुआ...विपक्ष ने कहा, जिस अमानवीय तरीके से अमेरिका ने भारत के लोगों को भेजा है, वो नहीं होना चाहिए था...इसपर विदेश मंत्री ने क्या जवाब दिया आपको सुनाते हैं...साथ ही आपको उन लोगों की आपबीती भी सुनाएंगे, जिन्होंने लाखों रुपये खर्च किए...रास्ते में यातना सही..अमेरिका पहुंचे और वापस लौटा दिए गए.