ब्रिटेन की the Guardian ने एक लेख में अनाम पाकिस्तानी (Pakistan) और भारतीय खुफिया अधिकारियों के हवाले से दावा किया है कि भारत (India) नीतिगत तरीके से पाकिस्तान में बैठे उन आतंकियों (Terrorists) को मरवा रहा है जो भारत के खिलाफ काम करते रहे हैं. इन मारे गए आतंकियों में अधिकतर लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-E-Taiba) जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-E-Mohammad) के आतंकवादी है या कश्मीरी उग्रवादियों के handler है. अब तक ऐसे बीस लोग मारे जा चुके हैं । इसी लेख के मुताबिक भारत के विदेश मंत्रालय ने ऐसे दावों या आरोपों को झूठ और भारत विरोधी propaganda बताया है.