देश में अभी गर्मी के मौसम को आए कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन अभी से कई ऐसे राज्य हैं जहां तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. इसके साथ ही कई राज्यों में बेमौसम बारिश भी देखने को मिली है. पर्यावरण के जानकार इन तमाम घटनाओं को जलवायु परिवर्तन से जोड़कर देख रहे हैं. उनका मानना है कि अगर अभी भी समय रहते जलवायु परिवर्तन को लेकर उचित कदम नहीं उठाए गए तो इसका खामियाजा हमें और चुकाना होगा. NDTV ने अपने विशेष शो द ग्रेट क्लाइमेट चेंज चैलेंज में जलवायु परिवर्तन को लेकर योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया से खास बातचीत की.