कोरोना से बचने के लिए जरूरी है कि आप टीका लगवाएं. दो महीने तक वैक्सीन की कमी के बाद भारत सरकार की रणनीति अब रोजाना एक करोड़ टीकाकरण करने की है. यही नहीं टीके की एक ही डोज और मिक्सिंग डोज को लेकर भी रिसर्च की जा रही है. सरकार ने जुलाई से हर दिन एक करोड़ लोगों को टीका लगाने की योजना बनाई है.