France: फ्रांस के प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर ने अपना इस्तीफा दे दिया है। कल नेशनल असेंबली में वो अविश्वास मत का सामना नहीं कर सके थे। फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों देश को संबोधित करने वाले हैं। Macron को जल्द ही नया प्रधानमंत्री नियुक्त करना होगा ताकि देश राजनीतिक दलदल में और न फिसले प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर के खिलाफ नो काॅंफिडेंस का वोट 1962 के बाद पहला कामयाब नो कांफिडेंस वोट है .. 1962 में जार्जेस पांपिडू की सरकार ऐसे ही गिरी थी, तब चार्ल्स डी गाॅल राष्ट्पति थे।