फिल्‍म रिव्‍यू : 'द ग़ाज़ी अटैक' में नयापन भी है, देशभक्ति और रोमांच भी

  • 4:16
  • प्रकाशित: फ़रवरी 17, 2017
फिल्‍म 'द ग़ाज़ी अटैक' रिलीज हो चुकी है और इसका निर्देशन किया है डेब्यूटान्ट संकल्प रेड्डी ने और इस फिल्म को तेलुगू और हिन्दी में एक साथ बनाया गया है. हिन्दी में इस फ़िल्म के डिस्ट्रिब्यूटर हैं करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स और एए फ़िल्म्‍स. फ़िल्म के किरदारों की बात करें तो इनमें अहम किरदार निभाएं हैं, ओमपुरी, राणा डग्गूबति, केके मेनन, अतुल कुलकर्णी, तापसी पन्नू और नस्सर ने.