स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही तय कर लिया था कि मुझे 'स्पेशल ओपीएस' में काम करना है: केके मेनन

  • 6:40
  • प्रकाशित: मार्च 11, 2020
हॉट स्टार पर वेब सीरीज 'स्पेशल ओपीएस' को लेकर केके मेनन ने कहा कि जब आप स्क्रीनप्ले पढ़ते हैं तो दर्शकों की तरह पढ़ते हैं. उस वक्त आपको स्क्रिप्ट भा गई तो बहुत मुश्किल हो जाता है कि आप किरदार को न निभाएं. मेनन ने कहा कि मैं 8 एपिसोड पढ़ने के बाद ही स्क्रिप्ट को नीचे रख पाया. साफ है कि मुझे ये किरदार करना था. मुझे मेरा किरदार पसंद आया तो मैंने सीरीज के लिए हां बोल दिया. केके मेनन वेब सीरीज में हिम्मत सिंह नाम के व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो रॉ में एनालिस्ट का काम करता है.