UP News: यूपी में बढ़ते साइबर अपराधों पर अब जल्द ही सीएम योगी का हंटर चलने वाला है. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इसपर नकेल कसने के लिए नई रणनीति तैयार की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में जल्द ही साइबर मुख्यालय की स्थापना होगी. इससे पहले प्रदेश के सभी राज्यों में साइबर थाने की स्थापना हो चुकी है. लिहाजा साइबर अपराध पर लगाम लगाने में सरकार को बड़ी मदद मिल सकती है.