Archana Tiwari Missing News: इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही छात्रा अर्चना तिवारी का 12 वें दिन भी कोई सुराग नहीं लगा है. वो बीते सात अगस्त को रक्षाबंधन मनाने के लिए इंदौर से अपने गृहनगर कटनी के लिए निकलीं थीं. इसके लिए वे इंदौर स्टेशन से ही इंदौर-बिलासपुर ट्रेन में सवार हुई थीं लेकिन जब ट्रेन कटनी पहुंची तो अर्चना उसमें नहीं थीं. अब आशंका जताई जा रही है कि अर्चना मिडघाट के जंगलों में कहीं गिर गई हैं. इसी वजह से GRP और वन विभाग की टीम जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. मिडघाट जंगल का हिस्सा बुधनी से बरखेड़ा के बीच में है. इस बीच भोपाल रेल मंडल के SP राहुल कुमार लोढ़ा खुद इस मिसिंग केस की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. NDTV से राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया- 20 से 25 पुलिस कर्मियों की 3 टीमें गायब छात्रा की तलाश में जुटी हैं. #ArchanaTiwariMissing #MPNews #Indore #Katni