Delhi Yamuna Water Level: उफान पर यमुना, खतरे का निशान पार, बाढ़ को लेकर Alert पर सरकार |Delhi Flood

  • 5:20
  • प्रकाशित: अगस्त 19, 2025

Delhi Yamuna Water Level: दिल्ली में यमुना नदी एक बार फिर उफान पर है. सोमवार सुबह पांच बजे यमुना का जलस्तर 205.95 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से ऊपर है. दोपहर दो बजे पुराने रेलवे पुल पर यह स्तर 205.36 मीटर रहा. यह स्थिति राजधानी के लिए चिंता का सबब बनी हुई है, क्योंकि खतरे का निशान 205.33 मीटर पर तय है. हालांकि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जनता को आश्वस्त किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में व्यापक बाढ़ नहीं आएगी और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं. #YamunaFlood #DelhiFloodAlert #HathnikundBarrage #WazirabadBarrage #YamunaWaterLevel #DelhiNews #Monsoon2025 #FloodRisk #IndiaWeather

संबंधित वीडियो