लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिस्बन में कारोबारी रोमी किंग की कंपनी पर फायरिंग कर दी। NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रोमी किंग ने बताया कि उन्हें 3 करोड़ की रंगदारी मांग कर धमकी दी गई थी। इस वीडियो में देखिए: फायरिंग की LIVE CCTV फुटेज रोमी की NDTV को दी गई पूरी गवाही धमकी भरे कॉल्स और गैंग का सोशल मीडिया पोस्ट क्या वाकई रोमी ड्रग्स और अवैध धंधे से जुड़ा है? क्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग अब इंटरनेशनल हो चुका है? इस केस में सस्पेंस है, डर है और एक बड़ा गैंगस्टर खेल! वीडियो पूरा देखें और अपनी राय कमेंट में दें। सब्सक्राइब ज़रूर करें!