जिल बाइडेन को तोहफा में दिया गया हीरा है बहुत खास, जानें - उसकी खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन को बुधवार को 7.5 कैरेट का हीरा गिफ्ट किया. लेकिन ये किसी खान से नहीं बल्कि भारत की लैबोरेटरी से निकला है. ये हीरा किन मायनों में खास है, जानें.

संबंधित वीडियो