मुकाबला : ख़तरे में प्रीमियर जांच एजेंसी सीबीआई की साख

  • 30:02
  • प्रकाशित: अक्टूबर 27, 2018
सीबीआई में जो कुछ भी हो रहा है उससे यह प्रीमियर जांच एजेंसी सवालों के घेरे में है. वहां जो कुछ भी हो रहा है उसपर सियासत भी हो रही है. देश में हर गंभीर मामले में सीबीआई जांच की मांग उठती है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्‍या सीबीआई अपनी खोई हुई विश्‍वसनीयता हासिल कर पाएगी? पहले की सरकारों में भी सीबीआई पर आरोप लगे थे, क्‍या विपक्ष इसे मुद्दा बना पाएगा? भ्रष्‍टाचार के खिलाफ सीबीआई देश की सबसे बड़ी एजेंसी है. इस झगड़े का मतलब क्‍या ये है कि भ्रष्‍टाचार के मुद्दे पर लड़ाई कमजोर हुई है? इन सब सवालों पर चर्चा देखिए मुकाबला में.

संबंधित वीडियो