देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई को मेट्रो की जरूरत सबसे ज्यादा है, क्योंकि लोकल ट्रेन मुंबई के नार्थ से साउथ क्षेत्र के लिए चलती है. जबकि ईस्ट से वेस्ट क्षेत्र को जोड़ने के लिए मुंबई के पास कोई विकल्प अभी नहीं है. मुंबई के मेट्रो फेज 3 का कार्य भी चल रहा है, लेकिन मेट्रो के कार शेड को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले कहा गया था इसका कार शेड आरे में होगा, फिर कांजुरमार्ग ले जाने की बात हुई.यह केंद्र बनाम राज्य सरकार का मुद्दा हो गया. अब यह अदालत में मामला चला गया है, लेकिन भुगतना आम मुंबईकर को झेलना पड़ रहा है. बीएमसी के चुनाव में इस मुद्दे पर जोरदार बहस होने के संकेत मिल रहे हैं.