दिल्ली के विवेक विहार बेबी केयर अस्पताल हादसे ने भी झकझोर दिया था. यहां 7 नवजात बच्चों की मौत हो गई थी. NDTV के पास Baby Care Hospital और डाक्टर नवीन खिंची से जुड़े ऐसे दस्तावेज हैं जिनसे पता चलता है कि ये बेबी केयर अस्पताल में केवल पांच बेड की मिली थी मंजूरी लेकिन दुर्घटना के वक्त 12 बच्चे भर्ती थे.