दिल्ली बेबी केयर अग्निकांड : बुझ गई आग, सुलग रहे सवाल, बेबी केयर सेंटर का वो काला चिट्ठा...

पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार (Vivek Vihar) इलाके में एक बेबी केयर सेंटर (Baby Care Centre) में लगी आग के मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. इन दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाना है. गिरफ़्तार शख़्स में एक केयर सेंटर का मालिक नवीन चींची है और दूसरा उसका सहयोगी है...इस बेबी केयर सेंटर में नवजात बच्चों को रखा जाता था. वहां शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, केयर सेंटर में आग लगी और 7 नवजात बच्चों की मौत हो गई और 5 बच्चे घायल हो गए.

संबंधित वीडियो