Delhi में Baby Care तो Rajkot में Gaming Zone में Fire से तबाही, पीड़ितों के रुक नहीं रहे आंसू

Delhi Fire News: एक ही दिन, दो ऐसे हादसे हुए, जिन्होंने पूरे देश को झकझोर दिया. शनिवार रात दिल्ली के एक बेबी केयर में आग लग गयी, तो वहीं राजकोट में शनिवार शाम को एक गेमिंग ज़ोन में अग्नि तांडव मचा. आग तो फ़िलहाल बुझ गयी है, लेकिन दर्द में कोई कमी नहीं है. दिल्ली में जो हुआ, उसके पीड़ितों के आंसू थमने का नाम ले रहे हैं.

संबंधित वीडियो