सेना के 'मूक योद्धा' - देसी Dogs और Raptors Birds की धमाकेदार Entry!

  • 10:57
  • प्रकाशित: जनवरी 03, 2026

 

26 जनवरी 2026 की परेड में पहली बार भारतीय सेना के 'मूक योद्धा' यानी देसी नस्ल के कुत्ते (मुधोल हाउंड, रामपुर हाउंड और कोम्बई) और 'रैप्टर' पक्षी अपना शौर्य दिखाएंगे। ये कुत्ते सुरक्षा और संदिग्ध वस्तुओं का पता लगाने (Protection & Detection) में माहिर हैं। वहीं, सेना इन रैप्टर पक्षियों का उपयोग दुश्मन के छोटे ड्रोनों को मार गिराने और सिर पर लगे कैमरों के जरिए टोह लेने (Surveillance) के लिए करती है। तकनीक और वफादारी का यह अद्भुत संगम इस बार गणतंत्र दिवस की शोभा बढ़ाएगा।