Bihar Elections 2025: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 71 Candidates का एलान |Breaking News

  • 8:35
  • प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2025

Bihar Elections 2025: बीजेपी की पहली सीट लिस्ट में कुल 71 कैंडिडेट के नाम हैं. यही नहीं, डेप्युटी सीएम सम्राट चौधरी तारापुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने पहली सूची में कई बड़े नामों को रिपीट किया है. पार्टी ने दानापुर से रामकृपाल यादव को उतारा है. पार्टी ने अपने सभी बड़े नेताओं को टिकट दिया है. मंत्री नितिन नबीन को बांकीपुर से उतारा गया है. मंत्री मंगल पांडेय को सिवान से टिकट दिया गया है. संजय सरावगी को दरभंगा से उतारा गया है. नीरज कुमार बबलू को छातापुर से टिकट दिया गया है. पूर्व डेप्युटी सीएम रेणु देवी को बेतिया सीट से कैंडिडेट बनाया गया है. #biharelections2025 #bjp #candidateannouncement #samratchoudhary #vijaykumarsinha #nda #breakingnews #ndtvindia #biharpolitics #ticketlist

संबंधित वीडियो