पहले मुंबई और फिर महाराष्ट्र की राजनीति को कभी अपने इशारे पर घुमा देने वाले बाल ठाकरे की विरासत पर जंग गहरी होती जा रही है. इस लड़ाई में एक तरफ बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे हैं तो दूसरी तरफ बाल ठाकरे को अपना राजनीतिक गुरु मानने वाले एकनाथ शिंदे. शिवसेना कब की बंट चुकी है. उसके सांसद और विधायक बंट चुके हैं, पार्टी दफ्तर भी बंट चुका है, लेकिन ठाणे के मुंब्रा में उद्धव और शिंदे गुट के झगड़े के बाद अब बाल ठाकरे के नाम और छवि को लेकर लड़ाई तेज हो रही है. बस सवाल यही है कि कौन है असली ठाकरे?