सुजुकी की नई एडवेंचर टूअरर बाइक V-Strom XT भारतीय बाजार में आ चुकी है. इस बाइक में 645 सीसी का लिक्विड कूल वी-ट्विन इंजन दिया गया है जो 70 बीएचपी की ताकत देता है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Benelli 600 से है. तमाम एडवेंचर टूअरर बाइक्स की तरह यह भी कई खूबियों से लैस है. इसकी एक्स शोरूम कीमत है 7.46 लाख रुपये. तो जानिए कैसी है V-Strom 650 XT.