रफ्तार: सेडान सेगमेंट में सिविक और ऑक्टाविया में टक्कर

  • 19:56
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2019
सेडान सेगमेंट में आज सिविक और ऑक्टाविया कार के बीच यह जानने की कोशिश करेंगे कि दोनों में से कौन सी गाड़ी है बेहतर. अगर बात सिविक की बात करें तो इस गाड़ी को नए लुक में लांच किया गया है. इसके नए लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं बात अगर ऑक्टाविया की करें तो इसे भी पहले की तुलना में काफी डिसेंट लुक दिया गया है. बता दें कि ऑक्टाविया में 1.8 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी लगा है.

संबंधित वीडियो