ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी मॉरिस गराज यानी MG मोटर्स ने भारत में अपनी पहली एययूपी हेक्टर लॉन्च कर दी है. इसे स्मार्ट कार भी कहा जा रहा है क्योंकि यह इंटरनेट से जुड़ी रहती है. यह गाड़ी अपने लॉन्च से पहले ही अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रही थी. इस गाड़ी में ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल दोनों के विकल्प मिलते हैं. पेट्रोल में ऑटोमेटिक का भी विकल्प है जबकि डीजल में केवल मैन्यूअल का विकल्प उपलब्ध है. तो आखिर कैसी है MG हेक्टर और क्या हैं इसकी खूबियां और खामियां. रफ्तार में देखिए इसकी टेस्ट ड्राइव.