रफ्तार: TATA की Harrier और MG की Hector में कौन बेहतर

  • 15:50
  • प्रकाशित: सितम्बर 14, 2019
हाल ही में लॉन्च हुई टाटा की हैरियर और एमजी की हेक्टर में एसयूवी सेग्मेंट में एक दूसरे को टक्कर देने वाली कारें हैं. दोनों में फ्रंट लुक लगभग एक जैसा है. फर्क ये है कि जहां हैरियर में आपको मजबूती वाला लुक देती है वहीं हेक्टर इसमें थोड़ी कमजोर लगती है. टाटा हैरियर में 2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है. हेक्टर में डीजल और पेट्रोल दोनों ही विकल्पों में उपलब्ध है.