15 अगस्त से पहले आतंकी हमले का ख़तरा, रेलवे स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा

  • 3:00
  • प्रकाशित: अगस्त 12, 2018
15 अगस्त से पहले दिल्ली में आतंकी ख़तरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ज़बरदस्त तलाशी अभियान चला रही है. खुफिया एजेसियों के मुताबिक दिल्ली में जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा और कई कश्मीरी आतंकी संगठन 15 अगस्त के मौके पर किसी बड़े हमले की फिराक में हैं. इसलिए इस बार संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा बेहद कड़ी की जा रही है. खास तौर पर बाज़ारों में जहां भीड़ सबसे ज्यादा होती है. पुलिस के बड़े अफसर अपनी पूरी टीम के साथ खुद पेट्रोलिंग कर रहे हैं. बाज़ारों के अलावा बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा इंतज़ाम पुख़्ता किए गए हैं. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ़ के खोजी कुत्ते तलाशी कर रहे हैं.

संबंधित वीडियो