Uttar Pradesh News: यूपी के बांदा (Banda) में किन्नर गैंग का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. यहां लालच और आतंक के बल पर अभी तक आधा दर्जन से ज्यादा युवकों को जबरन किन्नर बनाया गया है. किन्नर गैंग के शिकंजे में आए युवकों के साथ अमानवीय अत्याचार और मारपीट का वीडियो वायरल होने से जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. वहीं, जबरन किन्नर बनाए गए युवकों ने पुलिस के पास पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाते हुए कानून व्यवस्था के ऊपर भी सवालिया निशान लगाया है. इस मामले में समाजसेवी संगठन ने पीड़ितों को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी किन्नर गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.