सुलेमानी की हत्या के बाद बढ़ता तनाव, राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया था हमले का आदेश

  • 4:44
  • प्रकाशित: जनवरी 03, 2020
जब दुनिया से सैन्य टकराव के बादल कुछ छंटते दिख रहे थे तभी एक के बाद एक दो घटनाओं ने भारत को भी प्रभावित कर दिया है. ईराक के बगदाद में कुद फोर्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है. वो अमेरिकी राकेट के हमले में मारे गये. ईरान के सबसे प्रभावशाली‎ कमांडरें में से एक सुलेमानी की मौत से बाज़ार भी हिल गये हैं. सुलेमानी ईराक में एक तरह से वहां के कई घटकों को नियंत्रित कर रहे थे, हाल ही में बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर जो प्रदश्रन हुये और जैस् हमले हुये उसके पीछे सुलेमानी का हाथ बताया गया. उसी के बदले के तौर पर सुलेमानी को अमेरिका ने मारा है.