TDP के राष्‍ट्रीय महासचिव नारा लोकेश ने NDTV के साथ बातचीत में गिनाईं पार्टी की गारंटी

  • 13:41
  • प्रकाशित: दिसम्बर 18, 2023
आंध्र प्रदेश में तेलगुदेशम की युवागलम पदयात्रा जारी है. इस यात्रा को 225 दिन हो चुके हैं और अब तक 3100 से ज्‍यादा किमी तय कर चुकी है. इसे लेकर तेलगुदेशम के राष्‍ट्रीय महासचिव नारा लोकेश ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में तेलगुदेशम की गारंटी गिनाई. उन्‍होंने कहा कि हमारी छह गारंटी है. 

 

संबंधित वीडियो