Telegram के CEO Pavel Durov France में गिरफ्तार, Criminal Content रोकने में नाकाम होने का आरोप

  • 0:41
  • प्रकाशित: अगस्त 25, 2024

 

Pavel Durov Arrested: इंस्टेंट मैसेजिंग और कम्युनिटी ऐप टेलीग्राम के फाउंडर और CEO पावेल डुरोव को पेरिस के बाहर बॉर्गेट एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है. फ्रांस की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डुरोव अपने प्राइवेट जेट से वहां पहुंचे थे. पावेल के खिलाफ पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. पावेल पर कंटेंट मॉडरेटशन में नाकाम रहने का आरोप है. इससे मैसेजिंग ऐप पर क्रिमिनल्स एक्टिविटीज को बेरोकटोक जारी रखने की परमिशन मिली. कंटेंट मॉडरेशन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से आपत्तिजनक या हानिकारक कंटेंट को देखने और उसे हटाने का प्रोसेस है.

संबंधित वीडियो