नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में चल रहे प्रदर्शन को लोगों को बड़ा समर्थन मिल रहा है. लेकिन इस प्रदर्शन की वजह से कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एनडीटीवी ने इस प्रदर्शन को लेकर कुछ स्थानीय लोगों से बात की है. एनडीटीवी से बातचीत के दौरान स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रदर्शन तो ऐसे ही जारी रहेगा लेकिन हम स्कूली बच्चों के लिए कोई दूसरा वैकल्पिक रास्ता ढूंढ़ रहे हैं. जबकि कुछ अन्य लोगों को मानना है कि कुछ समय के लिए हमें यह प्रदर्शन रोक देना चाहिए और अगर सरकार उनकी बात नहीं सुनती है तो वह दोबारा से प्रदर्शन पर बैठ सकते हैं.