तेलंगाना : बारिश से ढह गई 17वीं सदी के किले की दीवार

  • 0:50
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2020
तेलंगाना में बारिश के कहर से हर कोई सकते में हैं. शायद ही ऐसा कोई हो, जो इससे पहले इस तरह की आसमानी आफत का गवाह बना हो. राज्य में बारिश से करीब 50 लोगों की मौत हो गई. कई लापता हैं. वहीं भारी बारिश की वजह से 17वीं सदी में बने सरदार सरवाई पप्पना किले की दीवार भी ढह गई. सरदार सरवाई पप्पना एक योद्धा थे. 200 साल से ज्यादा पुराने इस किले की दीवार गिरने से हर कोई हैरान है.

संबंधित वीडियो