Flood News | Andhra Pradesh और Telangana में भारी बारिश से कई लोगों की मौत, कई इलाके जलमग्न

  • 7:47
  • प्रकाशित: सितम्बर 02, 2024

Flood News: भारत के दो राज्यों तेलंगाना (Telangana) और आंध्र-प्रदेश (Andhra Pradesh) में बाढ़ से हालात बेहद खराब हैं. बारिश-बाढ़ की वजह से दोनों राज्यों में 27 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से आंध्र-प्रदेश में सबसे ज्यादा 15 लोगों की मौत हुई है, जबकि तेलंगाना में 12 लोगों की जान चली गई. बाढ़ की वजह से लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं. घर, खेत-खलिहान, सड़कें सब बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं. NDRF- SDRF लगातार बचाव अभियान चला रही है. बड़ी तादाद में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से रेलवे सेवा भी प्रभावित हुई है. कई जगहों पर पटरियों पर जलभराव होने के कारण 99 ट्रेनें रद्द कर दी गईं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली. पीएम मोदी ने दोनों राज्यों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. वहीं मौसम विभाग ने तेलंगाना और आंध्र-प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.बारिश के चलते बाढ़ प्रभावित इलाकों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है.

संबंधित वीडियो