कांग्रेस के भारत बंद पर तेजस्वी यादव की पार्टी भी जुड़ी थी. तेजस्वी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आप प्रधानमंत्री नहीं थे, मुख्यमंत्री थे तब आप पेट्रोल-डीजल को लेकर लगातार हमला बोलते थे. रुपया जब गिर रहा था तब आपने कहा था कि रुपया और केंद्र सरकार में कॉम्पटिशन हो गया है कि कौन कितना गिरता है. आज जब रुपया सबसे ज्यादा कमजोर हो गया है तो आप कुछ नहीं बोल रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि कई देशों को भारत सस्ते में तेल बेचता है. आखिर पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में क्यों शामिल नहीं किया गया.