बिहार के महागठबंधन के नेताओं ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. RJD नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की सरकार बनने पर कृषि ऋण माफ करने, युवाओं को रोजगार देने और बंद पड़ी मिलों को चालू करवाने का वादा किया. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह 15 साल से बिहार के CM हैं लेकिन अभी तक वो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलवा पाए. बिहार में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बेरोजगारी है.