बिहार में विपक्षी महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरा और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि वो उनके खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़कर दिखाएं. राघोपुर से नामांकन करने से पहले तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब बिहार में नई सोच की सरकार चाहिए. उन्होंने कहा, "हम नीतीश जी को चुनौती देते हैं कि वो अपने गृह जिले में कोई एक विधानसभा सीट चुन लें. वहां से वो भी लड़ें और हम भी चुनाव लड़ेंगे. हम लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे."