Fighter Plane Tejas Mark 1 A: HAL चीफ ने बताया कब होगा? LCA मार्क 1 A Indian Airforce में शामिल

  • 7:19
  • प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2025

Tejas Mark 1 A: तेजस का अपग्रेड वर्जन LCA मार्क 1ए अब भारतीय वायुसेना में शामिल होने की तैयारी में है। HAL के CMD डी. के. सुनील के अनुसार, यह अपनी केटेगरी का बेहतरीन फाइटर विमान है और पुराने रिटायर्ड मिग‑21 की जगह लेगा। मार्क 1ए में उन्नत राडार और BVR मिसाइलों के साथ 9 तरह के हथियार लगाए जा सकते हैं। विमान में अमेरिकी इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जबकि 62% से अधिक कल‑पुर्जे स्वदेशी हैं। यह 4+ पीढ़ी का लड़ाकू विमान है और दिन, रात और हर मौसम में कारगर है। HAL अब सालाना लगभग 24 यूनिट तैयार कर सकेगा। वीडियो में जानिए तेजस मार्क 1ए की खासियतें, इसकी पहली उड़ान और भारतीय वायुसेना के लिए इसका महत्व। 

संबंधित वीडियो