NDTV Khabar

टेक्निकल गुरुजी ने NDTV पर बताया एप्पल इवेंट में क्यों टिकी रही विजन प्रो पर सभी की नजरें?

 Share

एप्पल ने WWDC 2023 में अपने हालिया मेगा इवेंट (Mega Event) में कई शानदार गैजेट्स से पर्दा उठाया. इस मेगा इवेंट में एप्पल की तरफ से कई खास प्रोडक्ट लॉन्च किए गए. जिनमें सबसे खास रहा एप्पल का विजन प्रो हेडसेट (Vision Pro). ये गैजेट दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है. आखिरकार क्यों इस इवेंट में एप्पल के हेडसेट विजन प्रो पर सभी की नजरें टिकी रही. इसी बारे में बता रहे हैं टेक्निकल गुरुजी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com