T-20 World Cup 2024 के लिए Team India पहुंचीं New York, टीमों पर थकान का असर कितना?

न्यूयॉर्क से टीम इंडिया की पहली तस्वीर आई है. न्यूयॉर्क में ही टीम इंडिया को 5 जून को अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. लेकिन उससे पहले न्यूयॉर्क में ही मेन इन ब्लू अपना इकलौता वॉर्म अप मैच 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. इसे आप चाहें तो भारतीय राजनीति के परिप्रेक्ष्य में EXIT POLL भी कह सकते हैं. इत्तिफ़ाकन इसी दिन भारतीय आम चुनाव के EXIT POLL भी आने हैं. यानी भारतीय फैंस के दो पसंदीदा विषय- क्रिकेट और राजनीति के लिए जश्न मनाने की शुरुआत हो सकती है.

 

संबंधित वीडियो