कर्नाटक के कुड़कू जिले के मुल्लूर गांव में ऑनलाइन क्लास चलने के लिए स्टूडियो आम के पेड़ पर बनाना पड़ा क्योंकि जिस गांव में शिक्षक का घर है वहां पर इंटरनेट काफी कमजोर है. ऊंचाई पर बढ़िया नेटवर्क है. अब सरकारी स्कूल के युवा शिक्षक सतीश इस स्टूडियो से रोज वीडियो तैयार करते हैं और आसपास के गांव के बच्चों को व्हाट्सऐप के जरिए भेजते हैं. हालांकि स्टूडियो उन्होंने अपने पैसे खर्च करके ही तैयार किया है.