Video: दिनदहाड़े शिक्षक को पकड़कर एसयूवी में धकेला, कर्नाटक में अपहरण | Read

  • 0:26
  • प्रकाशित: नवम्बर 30, 2023

अपहरण के एक चौंकाने वाले मामले में, आज सुबह कर्नाटक के हसन जिले में एक 23 वर्षीय स्कूल शिक्षक को तीन लोगों ने एक एसयूवी में जबरदस्ती बिठाया. सीसीटीवी फुटेज में महिला अर्पिता को उस स्कूल के पास दिखाया गया है, जहां वह पढ़ाती थी. पुरुष अंदर आते हैं और धीरे-धीरे आ रही एक एसयूवी उसके पास रुकती है, इससे पहले कि उसे पकड़कर अंदर खींच लिया जाता है.