केंद्र में मोदी सरकार की सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने एनडीए से बाहर निकलने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार की रात एक संवाददाता सम्मेलन में दी. नायडू ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया. नायडू ने कहा कि हम केंद्र सरकार से अपने दोनों मंत्रियों को वापस बुला रहे हैं और दोनों गुरुवार को इस्तीफा दे देंगे.