PM Modi Cabinet: पांच महीने बाद चुनावी राज्य Maharashtra- Haryana के लिए क्या है खास?

PM Cabinet Ministers List: किसी देश के लिए 125 दिन बहुत मामूली वक्त होता है। लेकिन पांच साल की सरकार के लिए शुरुआती 125 दिन निर्णायक होते हैं। बीजेपी के लिए ये और भी अहम हैं क्योंकि 125 दिन ना सही, 150 दिन बाद ही महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। मोदी सरकार के चार पांच महीने के कामकाज की छाप चुनावों पर दिख सकती है।

संबंधित वीडियो