500 और 1000 के पुराने नोट रद्द करने के बाद जिसके पास भी काला पैसा मिलेगा यानी आय से अधिक पैसा मिलेगा उसे टैक्स के साथ 200 फीसदी पैनल्टी जमा करनी होगी. सरकार ने ये साफ़ कर दिया है. वैसे पुराने नोट के रद्द हो जाने से आप क्या इसलिए परेशान हैं कि आप तक सभी सूचनाएं ठीक से नहीं पहुंची हैं. कई बार नहीं जानने के कारण भी परेशानी बढ़ जाती है. इस फैसले की समीक्षा आने वाले वक्त में होगी लेकिन सरकार का फैसला लागू हो चुका है. आपका पैसा नष्ट हो गया या इसे आराम से बदला जा सकता है, इसे आप तभी ठीक से समझेंगे जब तमाम जानकारियों को ठीक से पढ़ेंगे.